मनोज जैसवाल : सभी लोगो को मेरा नमस्कार। मेरी पिछली दोनों पोस्टो को अत्याधिक पसंद करने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार। तकनीकी पोस्टो के क्रम पेश है एक नया विजेट twitter- उडती हुई चिड़िया का "फालो मी" बटन बगैर टेम्पलेट में बदलाव किये लगाये इसे बेहद आसानी से लगाया जा सकता है। इस के लिए किसी विशेष तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं है।
अगर आप अपने ब्लॉग पर अपने ट्विटर अकाउंट का उडती हुई चिडया का "फालो मी" बटन लगाना चाहते हैं तो आईये देखे की इस को कैसे लगाया जा सकता है।सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट में लाग इन कीजिये और एड विजेट जाबा स्किप्ट का चयन कीजिये खुले बॉक्स नीचे दिया कोड कॉपी कर पेस्ट कर दीजिये और इस कोड में जहाँ manojjaiswalpbt लिखा है वहा अपना twitter account username लिख दें और उसके बाद उसे को सेव कर दीजिये है ना दाल चावल खाने जितना आसान। इसका लाइव डेमो आप मेरे इसी ब्लॉग पर देख सकते हैं।