मनोज जैसवाल : कर्नल गद्दाफ़ी के परिवार के अल्जीरिया पलायन के बाद ये सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि आख़िर उनका अपार धन कहां गया?
गद्दाफ़ी के विरोधी कहते रहे हैं कि उन्होंने ये संपत्ति अपने शासनकाल में अर्जित की थी.
गद्दाफ़ी परिवार सोने के जिन आभूषणों और छोटे सुसज्जित जहाज़ों का इस्तेमाल करता था ज़ाहिर है उनकी क़ीमत लाखों डॉलर थी लेकिन वो उनकी कुल संपत्ति का अंश मात्र थी.
लीबिया विश्व का नौंवा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है.
'संपत्ति में कोई फ़र्क नहीं'
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में अभियोग पक्ष के वकीलों ने न्यायाधीशों को बताया कि "गद्दाफ़ी निजी और देश की संपत्ति में कोई फ़र्क नहीं करते हैं."
सेना सहित सरकार के अहम विभागों पर मुअम्मर गद्दाफ़ी के बेटों का कब्ज़ा था, तो निश्चित तौर पर उनके हिस्से धन आता होगा.
लेकिन वो धन कितना था?
आर्थिक पारदर्शिता के लिए काम करने वाली संस्था 'ग्लोबल विटनेस' का कहना है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज़ों के मुताबिक़ लीबिया सरकार की सिर्फ़ एक लीबिया में निवेश पर नज़र रखने वाली संस्था के पास पिछले साल 64 अरब डॉलर का फंड था.
लेकिन ये भी लीबिया की पूरी संपत्ति का अंश मात्र था.
बाथटब
कहा जा रहा है कि ये ग़द्दाफ़ी की पत्नी का स्नानघर था.
निवेश संस्था के कार्यालय विदेश में थे जिनका लेखा-परीक्षा विदेशी कंपनियां किया करती थीं.
कुछ दूसरी तरह के फ़ंड थे जिनके बारे में पारदर्शिता नहीं थी.
मुद्रा भंडार
लीबिया के सेंट्रल बैंक के गर्वनर निर्वासन में हैं और वह कहते हैं कि देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 168 अरब डॉलर था.
इसके अलावा बहुत सारे निवेश थे जिनका लेखा-जोखा दिनार में था जो देश की मुद्रा थी.
साथ ही कर्नल गद्दाफ़ी ने सालों तक सहारा रेगिस्तान के दक्षिण में स्थित अफ्रीक़ी देशों में संचार और कृषि के क्षेत्र में निवेश किए थे और इन सभी के लिखित प्रमाण मौजूद हैं.
लेकिन विद्रोही गुटों को दी जाने वाली आर्थिक मदद जैसे संरक्षण के काम गुप्त थे.
कर्नल गद्दाफ़ी की संपत्ति की खोज अभी शुरू ही हुई है.
गद्दाफ़ी के विरोधी कहते रहे हैं कि उन्होंने ये संपत्ति अपने शासनकाल में अर्जित की थी.
गद्दाफ़ी परिवार सोने के जिन आभूषणों और छोटे सुसज्जित जहाज़ों का इस्तेमाल करता था ज़ाहिर है उनकी क़ीमत लाखों डॉलर थी लेकिन वो उनकी कुल संपत्ति का अंश मात्र थी.
लीबिया विश्व का नौंवा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है.
'संपत्ति में कोई फ़र्क नहीं'
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में अभियोग पक्ष के वकीलों ने न्यायाधीशों को बताया कि "गद्दाफ़ी निजी और देश की संपत्ति में कोई फ़र्क नहीं करते हैं."
सेना सहित सरकार के अहम विभागों पर मुअम्मर गद्दाफ़ी के बेटों का कब्ज़ा था, तो निश्चित तौर पर उनके हिस्से धन आता होगा.
लेकिन वो धन कितना था?
आर्थिक पारदर्शिता के लिए काम करने वाली संस्था 'ग्लोबल विटनेस' का कहना है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज़ों के मुताबिक़ लीबिया सरकार की सिर्फ़ एक लीबिया में निवेश पर नज़र रखने वाली संस्था के पास पिछले साल 64 अरब डॉलर का फंड था.
लेकिन ये भी लीबिया की पूरी संपत्ति का अंश मात्र था.
बाथटब
कहा जा रहा है कि ये ग़द्दाफ़ी की पत्नी का स्नानघर था.
निवेश संस्था के कार्यालय विदेश में थे जिनका लेखा-परीक्षा विदेशी कंपनियां किया करती थीं.
कुछ दूसरी तरह के फ़ंड थे जिनके बारे में पारदर्शिता नहीं थी.
मुद्रा भंडार
लीबिया के सेंट्रल बैंक के गर्वनर निर्वासन में हैं और वह कहते हैं कि देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 168 अरब डॉलर था.
इसके अलावा बहुत सारे निवेश थे जिनका लेखा-जोखा दिनार में था जो देश की मुद्रा थी.
साथ ही कर्नल गद्दाफ़ी ने सालों तक सहारा रेगिस्तान के दक्षिण में स्थित अफ्रीक़ी देशों में संचार और कृषि के क्षेत्र में निवेश किए थे और इन सभी के लिखित प्रमाण मौजूद हैं.
लेकिन विद्रोही गुटों को दी जाने वाली आर्थिक मदद जैसे संरक्षण के काम गुप्त थे.
कर्नल गद्दाफ़ी की संपत्ति की खोज अभी शुरू ही हुई है.
0 कमेंट्स “कहाँ है गद्दाफ़ी की दौलत?”पर