मनोज जैसवाल : आप सभी को आने बाली दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज जरा काम से जल्दी निपट गया ? क्या करू व्यापारी वर्ग से हुं इसी लिए जब फुर्सत मिलती है अपना ब्लॉग भी लिख देता हुं तकनीकी पोस्टो के क्रम में नया विजेट पेश कर रहा हुं अपने ब्लॉग में पाठकों की सुविधा के लिए Back To Top का बटन अपने ब्लॉग पर लगायें.इसे भी टेम्पलेट बिना बदलाब किये लगाया जा सकता है इस का लाइव उदाहरण यहाँ देखे या यहाँ देखे इस को लगाने का तरीका बेहद आसान है।
ये बटन आप के ब्लॉग पर दाहिने तरफ नीचे की तरफ होगा
इसको लगाने के लिए अपने ब्लॉगगर खाते लाँग इन कीजिये डिज़ाइन ---> गैजेट जोड़े --> HTML/जावास्क्रिप्ट चुने खुले बॉक्स में नीचे दिया कोड को कॉपी पेस्ट कर के OK दबा दे.लग गया Back To Top का बटन आपके ब्लॉग पर है ना आसान कुछ ब्लॉगगर भाई अपने ब्लॉग को पाठको को में लोकप्रिय बनाने के लिए अपने ब्लॉग का लोगो इस आसान सी स्क्रिप्ट में डाल कर गुमराह करने की कोशिश करते है। मेरे विचार से यह गलत है। आप अच्छा लिखेगे तो पाठक आपकी पोस्ट देखेंगे भी ओर फालो भी करेंगे अनजाने में किसी ब्लॉगगर भाई का दिल दुखा हो तो माफ़ी चाहता हुं आज बस इतना ही।
अगर आप इसमें अपने पसंद का फोटो लगाना चाहते हैं तो ,आप अपने पसंद के फोटो का लिंक इसकी जगह डाल दें।
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwAJP3eLWau6Uy2PhgWKeIRy5vcX70-aIYZ0_beuXVVlGWLJcjDI-qzgv-UKAtLT3mRnlUYLFvtRzG60BjsZ1mRu7RK_tMmUvu2c085slT5G8QjlqS83_kmxbyCcHXeGyDFVhfj5Zhl3c/s1600/top2.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwAJP3eLWau6Uy2PhgWKeIRy5vcX70-aIYZ0_beuXVVlGWLJcjDI-qzgv-UKAtLT3mRnlUYLFvtRzG60BjsZ1mRu7RK_tMmUvu2c085slT5G8QjlqS83_kmxbyCcHXeGyDFVhfj5Zhl3c/s1600/top2.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhUJ0-QaZ69ANaslTw1u9CJvAo4J7_ktAlh8UeOeD8HiQ6OMWwRteear96U8WU4PzUb5mCzACZjK57SHqJPYb06V4J900OCrelXcUtGe-Mz4NgzdJK37pL_vpDGtsaT9HfvYk-LXWJHoz4/s1600/Top.png
बेहद शानदार.हिंदी ब्लोगिग में मिलता कुछ नहीं केवल लिखने की चाह पूरी हो जाती है.
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteसुन्दर विजेट जानकारी के लिए धन्यबाद मनोज जी
ReplyDeleteबेहद सुन्दर मनोज जी
ReplyDeleteमनोज जी बटन लगा देने भर से ये स्क्रिप्ट काम नहीं करने लगती | इस के साथ जावा स्क्रिप्ट भी लगाये | आपके ये स्क्रिप्ट काम नहीं कर रही | आप चाहें तो इस को इस लिंक पर चैक कर सकते हैं |
ReplyDeleteरोचक जानकारी के लिए आपका आभार
ReplyDeleteरोचक जानकारी के लिए आपका आभार.मनोज जी.
ReplyDeleteसभी ब्लॉगर साथियों का पोस्ट पर राय के हार्दिक आभार। विशेष कर नागपाल जी का जो मुफ़्त में मेरे ब्लॉग का प्रचार कर रहे है। रही बात स्क्रिप्ट की वह तो मेरे इस ब्लॉग समेत दो ब्लॉग के टेम्पलेट में तब से पड़ी है जबसे इन साहब ने ब्लॉग लिखना भी शुरू नहीं किया था। आगे पाठक खुद समझदार है मुझे इन पर गुस्सा नहीं हंसी आती है। इस जैसी स्क्रिप्ट कहा मुफ़्त में मिलती इस का पता जानना चाहते है? तो मेल कर के पूछ सकते है। हमेशा स्वागत है समय की कमी की बजह से अभी इतना ही।
ReplyDeleteकुछ लोग प्रचार पाने के लिए ऐसी हरकत करते रहते है. आप इन की बातों पर ध्यान ना दे.आप लिखते रहे अच्छा लिख रहे है मनोज जी.
ReplyDeleteआपका कोड सही काम कर रहा है धन्यबाद मनोज जी
ReplyDeleteआपकी स्क्रिप्ट बिलकुल ठीक काम कर रही है मनोज जी
ReplyDeleteरोचक और ज्ञानवर्धक |साधुवाद
ReplyDeleteमनोज जी आपकी बात सही है.जो जैसा होता उसे हर ब्लोग्गर वेसा ही नजर आता है.उस ब्लोग्गर का यह बात कहना जो थोड़ा नहीं काफी मजबूत ताला का दाबा करता है. हास्यापद लगता है...
ReplyDeleteज्ञान देने बाली पोस्ट बधाई मनोज जी दीवाली मंगलमय हो
ReplyDeleteसभी ब्लॉगगर साथियो को पोस्ट पर राय के लिए हार्दिक आभार। एंव सभी पाठक के लिए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसर, आपने लेखन क्यों बंद कर दिया है
ReplyDeleteमनोज जी लेख लिखना क्यों बंद कर दिया हम लोगों को आपकी कमी खल रही है.
ReplyDeleteIknow you are great.but its not ok
ReplyDeleteबेहद शानदार जानकारी धन्यबाद.
ReplyDeleteन्दर विजेट के लिए धन्यबाद मनोज जी
ReplyDeleteसुन्दर विजेट के लिए धन्यबाद मनोज जी
ReplyDeleteGreat nice
ReplyDelete