मनोज जैसवाल
How to Remove Attribution Widget / Copyright widget line at the bottom on Blogger यदि आप अपने ब्लॉग में ब्लॉगर के Template Designer से टैम्पलेट चुन कर लगाया है तो आपके ब्लॉग के एकदम नीचे Attribution कॉपीराइट विजेट नजर आता है ऐसा -
इसमें आप अपना नाम डाल सकते हैं किन्तु इसे आप हटाना चाहेंगें तो यह विजेट हटता नहीं है क्योंकि इसे एडिट करने पर यहां रिमूव का विकल्प नहीं होता -
तो लीजिए हम इसे हटाने का जुगाड़ क्रमिक रूप से बतलाते हैं - अपने ब्लॉगर आई डी के साथ लाग इन हो > डैशबोर्ड > डिज़ाइन > एडिट एचटीएमएल यहॉं एक्सपांड विजेट टैम्पलेट के सामने दिये गये छोटे बाँक्स को क्लिक करें -
अब नीचे जो एचटीएमएल कोड नजर आ रहा है उसमें ”attribution” शब्द को फाइन्ड विकल्प से खोजें. यहां Attribution widget code कुछ ऐसा दिखेगा -
यहां “true” के स्थान पर ”false” लिखें, अब कोड बाक्स के नीचे दिये गए टैम्पलेट सेव बटन को क्लिक कर सेव करें. पुन: वापस > पेज इलेमेंट में जाए, अब Attribution कापीराईट विजेट को एडिट करके देखें -
अब यहां रिमूव बटन का विकल्प आ गया है, रिमूव को क्लिक करें Attribution कापीराईट विजेट हट जायेगा, यदि आप इसे हटाना नहीं चाहते तो यह विजेट आपके ब्लॉग के साईड बार या अन्य बार में आपके पसंद की जगह मूव हो जायेगा.
0 कमेंट्स “ब्लाग ट्रिक Attribution कापीराईट विजेट को हटाना”पर