मनोज जैसवाल : नमस्कार आप सभी को २ अक्तूबर की शुभकामनाएँ.तकनीकी पोस्टो के क्रम में एक नया विजेट पेश है.इस विजेट के एक नहीं तीन फ़ायदे है.
*1-- इसे आप टेम्पलेट जा कर लगा सकते है.यह सबसे सुरझित तरीका है.
*2-- इसे आप एड विजेट जाबा स्क्रिप्ट्स का चयन करके भी लगा सकते है.
*3-- इस विजेट में टेक्स चोरी को रोकने के अलाबा भागते हुए कार्टून की तस्वीर जो माउस कर्सर के साथ मूव करती है लगा सकते है. इस का लाइव उदाहरण इस ब्लॉग में देख सकते है.
*1-- इसे आप टेम्पलेट जा कर लगा सकते है.यह सबसे सुरझित तरीका है.
*2-- इसे आप एड विजेट जाबा स्क्रिप्ट्स का चयन करके भी लगा सकते है.
*3-- इस विजेट में टेक्स चोरी को रोकने के अलाबा भागते हुए कार्टून की तस्वीर जो माउस कर्सर के साथ मूव करती है लगा सकते है. इस का लाइव उदाहरण इस ब्लॉग में देख सकते है.
उपरोत ब्लॉग में यह स्क्रिप्ट एड विजेट जाबा स्क्रिप्ट में लगाई गई है.अगर टेम्पलेट में लगाई जाती तो ब्लॉग के लोड होते हुए भी इसको कॉपी करना मुमकिन नहीं है. (मेरा मानना है क्या इस की जरुरत है ? इस पर चर्चा अगली पोस्ट पर करेगे आप भी अपनी राय देने का कष्ट करे)
क्या आप भी ब्लॉग पोस्टों की चोरी से परेशान हैं ! पाइये एक विजेट में दो विजेट
नोट : इस विजेट में मैने अपना कोई भी लिंक नहीं लगाया है.
निम्नलिखित चरणों को अपनाइए और खुश हो जाइए
Log in Blogger / Dashboard ==> Layout ==> Edit HTML
और इसके बाद <body> टैग की खोज करिए और नीचे दी जा रही स्क्रिप्ट को जैसे का तैसा पेस्ट कर दीजिए।
<!-- nocopy script http://www.manojjaiswalpbt.blogspot.com -->
<script type='text/javascript'>function disableSelection(target){
if (typeof target.onselectstart!="undefined") //IE route
target.onselectstart=function(){return false}
else if (typeof target.style.MozUserSelect!="undefined") //Firefox route
target.style.MozUserSelect="none"
else //All other route (ie: Opera)
target.onmousedown=function(){return false}
target.style.cursor = "default"
}
</script>
<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
<span id="loading" style="color: #990000; position: fixed; right: 512px; text-align: center; top: 340px;"><img border="0" src="http://lh5.ggpht.com/_qOS6JBnOtBA/SoVybukNEpI/AAAAAAAAA-0/ueYxh1r3k-8/ninja_run.gif" /></span></div>
<div id="fb-root"></div>
<script type="text/javascript">
//Sample usages
disableSelection(document.body) //Disable text selection on entire body
</script>
<!-- nocopy script http://www.manojjaiswalpbt.blogspot.com -->
स्क्रिप्ट को पेस्ट करने के बाद अपने टेम्पलेट में हुए परिवर्तनों को सहेज दीजिए।
यदि आप इस काम के लिए कोई पुरानी स्क्रिप्ट प्रयोग कर रहे हैं तो आपको बता दूँ कि यह उससे उन्नत संस्स्कर्ण है और पिछली स्क्रिप्ट के दोष से मुक्त है जिसमें CRTL+A का प्रयोग करने पर सारा टेक्स्ट स्लेक्ट हो जाया करता था अर्थात् इस नयी स्क्रिप्ट से टेक्स् (कविता, कहानी या लेख इत्यादि) स्लेक्ट नहीं होता है।
अगर आप इतनी भी जहमत उठाना नहीं चाहते तो एड विजेट पर जाइये जाबा स्क्रिप्ट का चयन कीजिये खुले बॉक्स में ऊपर दिया कोड डाल कर सेब कर दीजिये आपका ब्लॉग सुरझित हो जायेगा ।
नोट : यह तरीका आपको उच्क्को से जरुर बचा लेगा प्रोफेशन चोरो से बचाने से बड़ी से बड़ी वेब साइट यह दाबा नहीं कर सकती. लेकिन यह आसानी से चोरी नहीं होगा ।
आदरणीय देवेन्द्र पाण्डेय जी ब मेरे बहुत से पाठकों ने मुझ से तस्वीर को हटाने के बारे में जानना चाहा ? जबकि कल मै शहर से बाहर था। कुछ लोगों को मैंने मेल से बता दिया था। अब सभी लोगों के लिए मै पोस्ट को Edit कर रहा हू। ऊपर दिए कोड में से लाल रंग का भाग हटा दीजिए तस्वीर हट जाएगी विजेट अपना काम करता रहेगा। अब आप ही बताये अगर मैंने उपरोक्त कोड को छोटा करने के लिए ("js") तकनीक का इस्तेमाल किया होता तो क्या यह सम्भब हो पाता ? ध्यान दे अधिकतर पाठक इसी कोड को इस्तेमाल कर रहे है।अगली पोस्ट जल्द ही।
मनोज जैसवाल (manojjaiswalpbt)
मनोज जी आपका कोड लगाने के बाद ब्लॉग लोड होने तक इस की कॉपी की जा सकती है मूव करती तस्वीर जरुर आ गई है
ReplyDeleteजानकारी के लिए धन्यबाद
ReplyDeleteइस प्रकार के कोड की कोई जरूरत नहीं है ब्लॉग लिखने का
ReplyDeleteमकसद लोगों को जानकारी देना होता है ना कि उसे छिपाना
ज्ञान बांटने से ही ज्ञान बढ़ता है
अब आप बेहतर लिख रहे है
ReplyDeleteमै पूनम जी की बात से सहमत
ReplyDeleteहूँ विजेट के आपका आभार मनोज जी
पिंकी जी आपने यह कोड कहा लगाया है. यह बताये. मै कोड पोस्ट करने से पहले अपनी साईट
ReplyDeleteपर टेस्ट ज़रुर करता हूं
शानदार पोस्ट मै पूनम जी की बात से सहमत
ReplyDeleteहूँ विजेट के आपका आभार मनोज जी
हम तो आपके ब्लॉग से ही कॉपी कर पा रहे हैं ।
ReplyDeleteरस्तोगी जी आप तो २००५ से ब्लॉग जगत में है.आपको तो पूरी पोस्ट पड़ कर राय देनी चाहिए.बहरहाल आप इस ब्लॉग पर आये मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है.आपके विचारों का स्वागत है आपका आभार.
ReplyDeleteआपसे विजेट लिया और उस पर एक कविता लिख कर अपने ब्लॉग में पोस्ट भी कर दिया। पढ़ने का मन हो तो आपका स्वागत है..
ReplyDeleteदेवेन्द्र पाण्डेय जी. आप मेरे ब्लॉग पर आये आपका स्वागत है । आपकी कविता देखी बेहद सुन्दर है । आपको फालो करने का मेरा नंबर २०० व़ा है. आपका आभार ।
ReplyDeleteहां..न यह नम्बर भूलेगा न आप।..धन्यवाद।
ReplyDeleteमनोज जी.दशहरा पर्ब की शुभ कामनाये
ReplyDeleteआपको भी ओंर सभी को दशहरा पर्ब की बधाई
ReplyDeleteGreat Post manoj ji
ReplyDeleteयह बैठेगा कैसे...? मेरे पाठक मुझ पर अत्याचारी होने का आरोप लगा रहे हैं..!
ReplyDeleteउम्मीद है देवेन्द्र पाण्डेय जी ब उन सभी लोगो को अपने सबाल का जबाब मिल गया होगा। जो कोड में तस्वीर हटाना चाहते है।
ReplyDeleteअपने सबाल का जबाब मिल गया. thank you
ReplyDeleteजानकारी के लिए धन्यबाद
ReplyDeleteमनोज जी मैंने ये विजेट सफलता पूर्वक मोहब्बत नामा ब्लॉग पर लगा लिया है.इस पोस्ट के लिए आपका आभार .
ReplyDeletehttp://ishq-love.blogspot.com/
आपने ये विजेट नही बल्कि तोहफा भेजा है ब्लोगर्स के लिए.आपका भेजा हुआ ये विजेट मेरे एक दो बार नही बल्कि कई कई बार काम आ चूका है.आज सुबह ही पता चला की इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड की पोस्ट्स भी चोरी होने लग गयी है.में सीधा आपके ब्लॉग पर आया.और ये विजेट लगाकर निश्चित हो गया.एक बार फिर थैंक्स.
ReplyDeleteपोस्ट पर टिप्पणी के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया,यह आप का स्नेह ही है.जो मुझे बेहतर करने को प्रेरित करता है.
ReplyDeleteमनोज जी मैंने ये विजेट सफलता पूर्वक ब्लॉग पर लगा लिया है.इस पोस्ट के लिए आपका आभार.
ReplyDeleteअब ब्लोगर चोरों की खेर नहीं
ReplyDeletehttp://apna-antarjaal.blogspot.in/
Manoj ji, aapka bahot bahot dhanyawad !
ReplyDelete