Tweet
मनोज जैसवाल
चेन्नै।। चेन्नै में भारत की वेस्ट इंडीज पर 80 रन से धमाकेदारजीत के साथ ही वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों कीतस्वीर साफ हो गई है। अहमदाबाद में 24 मार्च को क्वॉर्टरफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी।
वेस्ट इंडीज के साथ मुकाबले से पहले यह अनुमान लगाया जारहा था कि क्या क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बचने के लिएटीम इंडिया इंडीज को ' हल्के ' में लेगी ? लेकिन टीम इंडिया नेपूरे जज्बे के साथ खेल दिखाकर इंडीज को हराया और साफकिया कि वह क्वॉर्टर फाइनल में किसी से भी भिड़ने के लिएतैयार है।
क्वॉर्टर फाइनल में ग्रुप ए की नंबर एक टीम पाकिस्तान कामुकाबला ग्रुप बी की नंबर चार टीम वेस्ट इंडीज से होगा।
इसी तरह ग्रुप बी की नंबर एक टीम साउथ अफ्रीका ग्रुप ए कीचौथी टीम न्यू जीलैंड से भिडे़गी।
चौथे क्वॉर्टर फाइनल में ग्रुप ए की नंबर दो टीम श्रीलंका और ग्रुपबी की नंबर तीन टीम इंग्लैंड की भिड़ंत होगी।
23 मार्च , पहला क्वॉर्टर फाइनल
पाकिस्तान Vs वेस्ट इंडीज @ ढाका
24 मार्च , दूसरा क्वॉर्टर फाइनल
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया @ अहमदाबाद
25 मार्च , तीसरा क्वॉर्टर फाइनल
न्यू जीलैंड Vs साउथ अफ्रीका @ ढाका
26 मार्च , चौथा क्वॉर्टर फाइनल
श्रीलंका Vs इंग्लैंड @ कोलंबो
manojjaiswalpbt@gmail.com
चेन्नै।। चेन्नै में भारत की वेस्ट इंडीज पर 80 रन से धमाकेदारजीत के साथ ही वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों कीतस्वीर साफ हो गई है। अहमदाबाद में 24 मार्च को क्वॉर्टरफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी।
वेस्ट इंडीज के साथ मुकाबले से पहले यह अनुमान लगाया जारहा था कि क्या क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बचने के लिएटीम इंडिया इंडीज को ' हल्के ' में लेगी ? लेकिन टीम इंडिया नेपूरे जज्बे के साथ खेल दिखाकर इंडीज को हराया और साफकिया कि वह क्वॉर्टर फाइनल में किसी से भी भिड़ने के लिएतैयार है।
क्वॉर्टर फाइनल में ग्रुप ए की नंबर एक टीम पाकिस्तान कामुकाबला ग्रुप बी की नंबर चार टीम वेस्ट इंडीज से होगा।
इसी तरह ग्रुप बी की नंबर एक टीम साउथ अफ्रीका ग्रुप ए कीचौथी टीम न्यू जीलैंड से भिडे़गी।
चौथे क्वॉर्टर फाइनल में ग्रुप ए की नंबर दो टीम श्रीलंका और ग्रुपबी की नंबर तीन टीम इंग्लैंड की भिड़ंत होगी।
23 मार्च , पहला क्वॉर्टर फाइनल
पाकिस्तान Vs वेस्ट इंडीज @ ढाका
24 मार्च , दूसरा क्वॉर्टर फाइनल
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया @ अहमदाबाद
25 मार्च , तीसरा क्वॉर्टर फाइनल
न्यू जीलैंड Vs साउथ अफ्रीका @ ढाका
26 मार्च , चौथा क्वॉर्टर फाइनल
श्रीलंका Vs इंग्लैंड @ कोलंबो
manojjaiswalpbt@gmail.com
very good post
ReplyDelete