मनोज जैसवाल : देश में सोशल मीडिया नेटवर्कों का जलवा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भला गूगल क्यों पीछे रहे? हालांकि सोशल नेटवॢकंग के क्षेत्र में गूगल के शुरुआती प्रयोग उतने सफल नहीं रहे। लेकिन गूगल इस दफा पूरी तैयारी के साथ इस क्षेत्र में उतर रही है। करीब 1 अरब सोशल मीडिया नेटवर्क यूजरों को लुभाने के लिए गूगल अब अपनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट गूगल प्लस का डेमो वर्जन लॉन्च कर रही है। सर्च इंजन कंपनी सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में फेसबुक को चुनौती देने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
डेमो साइट पर गूगल का एक आधिकारिक पोस्ट डाला गया है यह एक शुरुआत है। हम नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं और परीक्षण का दौर शुरू हो चुका है। न्योता देकर हम इस प्रक्रिया को और सुगम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
गूगल ने सोशल सर्किल से जुड़ी नई सेवाएं पेश की हैं जिन्हें प्लस सर्किल नाम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्विटर से प्रेरित खूबियों को भी शामिल किया गया है जो वास्तविक जिंदगी और सामाजिक संवाद से जुड़ी हैं। इसमें यूजरों को अपने सभी सोशल कनेक्शन को एक बार में साझा करने के बजाय एक तयशुदा सर्किल के भीतर ही विशेष समूहों के साथ चुनिंदा चीजें शेयर करने की इजाजत मिलेगी। आप अपनी मर्जी के मुताबिक कई सर्किल तैयार कर सकते हैं और इसमें आप अपने दोस्तों और संपर्क के लोगों को क्लिक करके और उनके नाम को इन सर्किलों में ड्रैग करके जोड़ सकते हैं। गूगल वेब कॉन्फेंस का विकल्प भी देगा जिसमें एक साथ 10 लोग आपस में बातचीत कर पाएंगे। इसके अलावा स्पार्क फीचर के जरिये यूजरों को खेल, फैशन जैसे विषयों पर वेब सामग्री मुहैया कराई जाएगी और यूजर अपनी दिलचस्पी के लिहाज से समान रुचि वाले यूजरों के साथ इसे साझा कर सकते हैं। गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन के लिए भी गूगल प्लस मोबाइल एप्लीकेशन जारी कर रही है इसके साथ विशेष फीचर मसलन क्लाउड आधारित फोटो स्टोरेज और सामूहिक मैसेज की क्षमता है। गूगल प्लस के एक निजी एलबम पर आप तेजी से फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके हडल फीचर से आप विभिन्न लोगों की बातचीत को सामूहिक चैट में तब्दील कर सकते हैं।
नया कलेवर
गूगल कई नए प्रयोग कर रही है। इस सर्च इंजन कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीने में यूजरों को ज्यादा अपडेट देखने का मौका मिलेगा।
यहाँ पंजीकरण करें .अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे
डेमो साइट पर गूगल का एक आधिकारिक पोस्ट डाला गया है यह एक शुरुआत है। हम नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं और परीक्षण का दौर शुरू हो चुका है। न्योता देकर हम इस प्रक्रिया को और सुगम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
गूगल ने सोशल सर्किल से जुड़ी नई सेवाएं पेश की हैं जिन्हें प्लस सर्किल नाम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्विटर से प्रेरित खूबियों को भी शामिल किया गया है जो वास्तविक जिंदगी और सामाजिक संवाद से जुड़ी हैं। इसमें यूजरों को अपने सभी सोशल कनेक्शन को एक बार में साझा करने के बजाय एक तयशुदा सर्किल के भीतर ही विशेष समूहों के साथ चुनिंदा चीजें शेयर करने की इजाजत मिलेगी। आप अपनी मर्जी के मुताबिक कई सर्किल तैयार कर सकते हैं और इसमें आप अपने दोस्तों और संपर्क के लोगों को क्लिक करके और उनके नाम को इन सर्किलों में ड्रैग करके जोड़ सकते हैं। गूगल वेब कॉन्फेंस का विकल्प भी देगा जिसमें एक साथ 10 लोग आपस में बातचीत कर पाएंगे। इसके अलावा स्पार्क फीचर के जरिये यूजरों को खेल, फैशन जैसे विषयों पर वेब सामग्री मुहैया कराई जाएगी और यूजर अपनी दिलचस्पी के लिहाज से समान रुचि वाले यूजरों के साथ इसे साझा कर सकते हैं। गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन के लिए भी गूगल प्लस मोबाइल एप्लीकेशन जारी कर रही है इसके साथ विशेष फीचर मसलन क्लाउड आधारित फोटो स्टोरेज और सामूहिक मैसेज की क्षमता है। गूगल प्लस के एक निजी एलबम पर आप तेजी से फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके हडल फीचर से आप विभिन्न लोगों की बातचीत को सामूहिक चैट में तब्दील कर सकते हैं।
नया कलेवर
गूगल कई नए प्रयोग कर रही है। इस सर्च इंजन कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीने में यूजरों को ज्यादा अपडेट देखने का मौका मिलेगा।
यहाँ पंजीकरण करें .अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे
जानकारी तो ठीक है पर क्या यह सबके लिए है.या सिर्फ हम ब्लॉगगरो के लिए मनोज जी मार्गदर्शन कीजिये आपका आभारी रहूँगा.
ReplyDeleteक्या यह सबके लिए है.या सिर्फ हम ब्लॉगगरो के लिए मनोज जी मार्गदर्शन कीजिये जानकारी तो ठीक है
ReplyDeleteअभी यह चंद चुनिंदा आमंत्रितों के लिए है. अगर आपको इसका मेल मिला है, तो आप भी इसका आन्नद ले.
ReplyDeleteआपका मनोज जैसवाल अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे
बेहद शानदार पोस्ट के लिए बधाई मनोज जी
ReplyDelete