मनोज जैसवाल
दिल्ली : यूरोप के ऋण संकट के समाधान पर सहमति नहीं बनने और अमेरिका के अर्थसंकट पर ओबामा के बयान के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। ग्लोबल मार्केट में यह सोने का रिकॉर्ड स्तर है। इधर, घरेलू सराफा बाजार में सोना 130 रुपए बढ़कर रिकॉर्ड 26,860 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 600 रुपए चढ़कर 61,300 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई।
लंदन से मिले समाचारों में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में असाधारण तेजी रही। कारोबार के दौरान सोने के भाव 1,800.54 डॉलर प्रति औंस हो गए। पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में सोने के दाम 1,788.15 डॉलर प्रति औंस थे। चांदी के अंतरराष्ट्रीय दामों में भी तेजी रही। कारोबार के दौरान चांदी के दाम 40.23 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए। पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में यह 39.87 डॉलर प्रति औंस पर थे।
गिन्नी के दामों में 100 रुपए का इजाफा
इधर, स्थानीय सराफा बाजार में सोने-चांदी में मजबूती रही। कारोबार के दौरान सोने के दाम 26,730 रुपए से 130 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड 26,860 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए। चांदी के दाम 60,700 रुपए से 600 रुपए बढ़कर 61,300 रुपए प्रति किलो हो गए। कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में 1,500-1,500 रुपए प्रति सैकड़ा बढ़त देखी गई। गिन्नी के दामों में 100 रुपए प्रति का इजाफा हुआ। घरेलू बाजार में भाव इस प्रकार रहे, सोना प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड 26,860, बिटुर 26,730, चांदी प्रति किलो टंच 999 हाजिर 61,300, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली 68,500, बिकवाली 69,500 रुपए रहे।
लंदन से मिले समाचारों में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में असाधारण तेजी रही। कारोबार के दौरान सोने के भाव 1,800.54 डॉलर प्रति औंस हो गए। पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में सोने के दाम 1,788.15 डॉलर प्रति औंस थे। चांदी के अंतरराष्ट्रीय दामों में भी तेजी रही। कारोबार के दौरान चांदी के दाम 40.23 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए। पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में यह 39.87 डॉलर प्रति औंस पर थे।
गिन्नी के दामों में 100 रुपए का इजाफा
इधर, स्थानीय सराफा बाजार में सोने-चांदी में मजबूती रही। कारोबार के दौरान सोने के दाम 26,730 रुपए से 130 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड 26,860 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए। चांदी के दाम 60,700 रुपए से 600 रुपए बढ़कर 61,300 रुपए प्रति किलो हो गए। कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में 1,500-1,500 रुपए प्रति सैकड़ा बढ़त देखी गई। गिन्नी के दामों में 100 रुपए प्रति का इजाफा हुआ। घरेलू बाजार में भाव इस प्रकार रहे, सोना प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड 26,860, बिटुर 26,730, चांदी प्रति किलो टंच 999 हाजिर 61,300, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली 68,500, बिकवाली 69,500 रुपए रहे।
good and nice post
ReplyDelete