आप सभी ने जिस तरह उल्टा पुल्टा को हाथों हाथ ले कर सराहा है, उससे मैं अभिभूत हूँ। आप की अपेक्षायों पर खरा उतर पाऊँ, यह प्रयास रहेगा मेरा।
भारत के स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ चंद दिन ही दूर रह गई है। स्वतंत्रता दिवस की एक और वर्षगांठ की कल्पना कर मन प्रफुल्लित हो रहा है। याद करने का समय आया है राष्ट्रभक्त आजादी के दीवानों की कुर्बानियां, उनके द्वारा संजोये गए देश के स्वरुप की वो कल्पना, जिसके मूर्त रूप लेने में अभी भी वक्त लगेगा।
सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के फलस्वरूप भारत के नागरिक को यह अधिकार मिल गया है कि वह सम्मानपूर्वक, अपने देश के गौरव, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने चाहे गए स्थान पर फहरा सके, प्रदर्शित कर सके।
कैसा लगा यह विजेट, बताईयेगा। कोई सुझाव हों तो भी बेहिचक स्वागत है आपके विचारों का।
नोट : इस विजेट में कुछ बदलाब किये गए है ।
भारत के स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ चंद दिन ही दूर रह गई है। स्वतंत्रता दिवस की एक और वर्षगांठ की कल्पना कर मन प्रफुल्लित हो रहा है। याद करने का समय आया है राष्ट्रभक्त आजादी के दीवानों की कुर्बानियां, उनके द्वारा संजोये गए देश के स्वरुप की वो कल्पना, जिसके मूर्त रूप लेने में अभी भी वक्त लगेगा।
सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के फलस्वरूप भारत के नागरिक को यह अधिकार मिल गया है कि वह सम्मानपूर्वक, अपने देश के गौरव, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने चाहे गए स्थान पर फहरा सके, प्रदर्शित कर सके।
कैसा लगा यह विजेट, बताईयेगा। कोई सुझाव हों तो भी बेहिचक स्वागत है आपके विचारों का।
मनोज जैसवाल : १५ अगस्त आने वाली है। पेश है आपके लिए खास विजेट।
भारतीय तिरंगे को ब्लॉग पर किसी विशिष्ट कोने पर कैसे लगायें? तो यह ख़ास पोस्ट आपके और आपके हर जिज्ञासु के लिए जिसको अपने ब्लॉग पर भारतीय झण्डा मनमुताबिक किसी भी कोने पर लगाना है। आशा है आप सभी आसानी से समझ जायेंगे।
भारतीय तिरंगे को ब्लॉग पर किसी विशिष्ट कोने पर कैसे लगायें? तो यह ख़ास पोस्ट आपके और आपके हर जिज्ञासु के लिए जिसको अपने ब्लॉग पर भारतीय झण्डा मनमुताबिक किसी भी कोने पर लगाना है। आशा है आप सभी आसानी से समझ जायेंगे।
तिरंगा बायीं ओर ऊपर कोने में
तिरंगा बायीं ओर निचले कोने में
तिरंगा दायीं ओर ऊपर कोने में
तिरंगा दायीं ओर निचले कोने में
कैसे जोड़े इस ब्लॉग से?
चरण एक: अपने डैश बोर्ड पर जायें और लेआउट(Layout) पर क्लिक करें और तत्पश्चात गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करें
चरण एक 1
चरण दो: गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करने के बाद जावा/एच.टी.एम.एल(Java/HTML) विजेट का चुनाव करें
चरण तीन: अब शीर्षक स्थान को ख़ाली छोड़ दें और दर्शाये गये स्थान पर स्क्रिप्ट चिपका(Paste) दें और उसे सहेज(Save कर) दें।
लीजिए जुड़ गया भारतीय तिरंगा आपके ब्लॉग पर, जय भारत!
तिरंगा बायीं ओर निचले कोने में
तिरंगा दायीं ओर ऊपर कोने में
तिरंगा दायीं ओर निचले कोने में
कैसे जोड़े इस ब्लॉग से?
चरण एक: अपने डैश बोर्ड पर जायें और लेआउट(Layout) पर क्लिक करें और तत्पश्चात गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करें
चरण एक 1
चरण दो: गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करने के बाद जावा/एच.टी.एम.एल(Java/HTML) विजेट का चुनाव करें
चरण तीन: अब शीर्षक स्थान को ख़ाली छोड़ दें और दर्शाये गये स्थान पर स्क्रिप्ट चिपका(Paste) दें और उसे सहेज(Save कर) दें।
लीजिए जुड़ गया भारतीय तिरंगा आपके ब्लॉग पर, जय भारत!
नोट : इस विजेट में कुछ बदलाब किये गए है ।
बहुत अच्छी जानकारी बांटी आपने लेकिन यदि मूल ब्लॉग ..http://blogbukhar.blogspot.com/ का जिक्र भी कर देते और मूल लेखक श्री बी एस पाबला जी को भी श्रेय दे देते और भी चार चांद लग जाते इसमें । खैर एक चांद तो आपने जला ही दिया है और तिरंगा तो फ़हरा ही दिया है ..शुभकामनाएं ..। इसी तरह की ...चलिए इसी तरह की भी सही ..जानकारी बांटते रहिए
ReplyDeleteबंधुवर
ReplyDeleteपोस्ट और साईड बार की तो कॉपी कर ली, अपने हिसाब से
ज़रा इस विजेट के HTML कोड को भी अपने हिसाब से बदल लो
वरना मेरे http://bspabla.com/ सर्वर पर बिना जानकारी व अनुमति के ट्रेफिक बढाने के आरोप में घसीट दूंगा कोर्ट में
पोस्ट मिटा भी दोगे तो चिंता नहीं
गूगल बाबा के पास रहेगा हिसाब किताब
बहुत अच्छी जानकारी
ReplyDelete