इसके बाद फेसबुक होम को 12 अप्रैल को गूगल प्ले पर अमेरिकी यूजर्स के लिए पेश किया गया। अब यह भारतीय एंड्रायड यूजर्स के लिए भी मौजूद है। डालते हैं इसके तमाम अनजाने पहलुओं पर नजर।
जब तक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने पत्ते नहीं खोले, तब तक लोग यही कयास लगाए बैठे थे कि फेसबुक अपना फोन लांच कर रहा है।
भले ही ऐसा न हुआ हो, लेकिन फेसबुक नए अवतार में आपके स्मार्टफोन पर आ चुका है। फेसबुक होम ऐप्लीकेशन के जरिए फेसबुक ने एंड्रायड फोन को फेसबुक फोन में तब्दील करने की कोशिश की है।
क्या है फेसबुक होम
फेसबुक होम एक ऐसी ऐप्लीकेशन है, जिसे इंस्टॉल करते ही आपके फोन का लुक एकदम बदल जाएगा। दरअसल, यह एक तरह की थीम है, जिसे लगाने के बाद स्मार्टफोन फेसबुक के रंग-रूप में बदल जाता है।
फोन की होम स्क्रीन पर फेसबुक के लाइव अपडेट दिखने लगते हैं। ये अपडेट किसी नोटिफिकेशन के जरिए नहीं, बल्कि फोटो और लाइव स्टेटस के साथ पूरी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।
फोन लॉक होने पर भी स्टेटस अपडेट दाएं से बाएं स्क्रीन पर लगातार मूव करते रहते हैं। आप स्क्रीन लॉक होने पर भी फोटोग्राफ या स्टेटस को लाइक कर सकते हैं। इस पर कमेंट भी किया जा सकता है।
फेसबुक होम इस्तेमाल करने पर मोबाइल स्क्रीन को अनलॉक करने का तरीका भी बदला हुए नजर आएगा। आपके फेसबुक प्रोफाइल की फोटो एक छोटे से सर्किल में स्क्रीन पर दिखाई देती है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल स्क्रीन अनलॉक करने के लिए किया जाता है।
कैसे यूज करें एफबी होम
मोबाइल स्क्रीन तीन शार्टकट्स पर अनलॉक होती है। दाएं तरफ स्वाइप करके हाल ही में इस्तेमाल किए ऐप पर जा सकते हैं, तो बाएं जाने पर आपको फेसबुक मैंसेजर मिलेगा और ऊपर स्वाइप करने पर आप मेन ऐप्लीकेशन मेन्यू में जा सकते हैं।
अगर आप किसी दोस्त का स्टेटस लाइक करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन पर बस दो बार टच करना होगा। नोटिफिकेशन टाइल्स के रूप में स्क्रीन पर नजर आते हैं, जिन्हें एक बार टच करने पर देखा जा सकता है।
तैरती नजर आएंगी फोटो
स्क्रीन पर फोटो बड़े साइज में तैरती नजर आती हैं। किसी भी फोटो को विंडो में फिट करने के लिए फोटो को होल्ड करने की जरूरत होगी, तो नई पोस्ट डालने के लिए स्क्रीन को ऐप मेन्यू पर अनलॉक करना होगा।
यहां आपको स्टेटस, फोटो और चेक इन के ऑप्शन मिलेंगे। चैट हेड इस्तेमाल करने के लिए मैसेंजर में जाकर किसी भी दोस्त की चैट को होल्ड करें और पॉप आउट चैट हैड को चुने।
अगर आप फेसबुक होम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ऐप मन्यू में 'मोर' का ऑप्शन मिलेगा। इसको क्लिक करते ही आपका मोबाइल पुरानी होम स्क्रीन पर काम करने लगेगा।
अगर आप फेसबुक होम इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो होम सेटिंग में जाकर इसको टर्न ऑफ कर सकते हैं।
फेसबुक होम की खूबियां
अब तक ऐसी कोई ऐप्लीकेशन नहीं थी, जो आपको सोशल मीडिया का ऐसा अहसास कराती हो। लॉक स्क्रीन पर भी लाइव अपडेट देखने की सुविधा है और स्टेटस अपडेट्स को लाइक करना भी बेहद आसान है। उसके लिए स्क्रीन पर दो क्लिक ही काफी हैं। इसके अलावा, चैट हेड काफी सुविधजनक है।
फेसबुक होम की खामियां
यह एंड्रायड के सभी स्मार्टफोन पर नहीं चलता। इसके लिए आपका स्मार्टफोन कम से कम 4.0 वर्जन पर होना चाहिए। एंड्रायड ओएस 2.3 जिंजरब्रेड पर फेसबुक होम काम नहीं करेगा।
फेसबुक होम का इस्तेमाल करने पर आप होम स्क्रीन पर किसी तरह का कोई विजेट या शॉर्टकट नहीं लगा सकते हैं। किसी ऐप्लीकेशन को ओपेन करने के लिए आपको कई क्लिक करने होते हैं। मोबाइल की बैटरी परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है।
कैसे करें इंस्टॉल
258 केबी के फेसबुक होम को आप गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसको इंस्टॉल करने के बाद आपको पुराने फेसबुक ऐप्लीकेशन को अपडेट करना होगा। इसके बाद आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!
बढिया जानकारी सर
ReplyDeleteदेवेन्द्र सिंह जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबेहद उपयोगी जानकारी मनोज सर थैंक्स.
ReplyDeleteSanil Sexena जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteफेसबुक होम मोबाइल ऐप्लीकेशन है
ReplyDeleteअर्चना अग्रवाल जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deletegreat
Deletehi,
new blog : http://jjrithub.blogspot.com/
बहुत ही बेहतरीन दिखती है ये फेसबुक होम की खूबियां,एक नई जानकारी देने के लिए आभार.
ReplyDeleteराजेंद्र जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबेहद उपयोगी जानकारी सर थैंक्स.
ReplyDeleteहरीश बिष्ट जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबढिया जानकारी सर
ReplyDeleteDinesh shukla जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
DeleteSonu Pandit जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
ReplyDeletemohit ji,thanks.
ReplyDeleteपूरण खण्डेलवाल जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
ReplyDeleteबढिया जानकारी
ReplyDeleteBabu Ram जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteमनोज जी
ReplyDeleteबहुत सुन्दर, सार्थक और उपयोगी जानकारी के लिये आपका आभार
हिन्दी तकनीकी क्षेत्र की जादूई जानकारियॉ प्राप्त करने के लिये एक बार अवश्य पधारें और टिप्पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE
नई पोस्ट अपनी इन्टरनेट स्पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से
Abhimanyu Bhardwaj जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबेहद उपयोगी जानकारी सर थैंक्स.
ReplyDeleteChintu Raj जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबेहद उपयोगी जानकारी मनोज सर थैंक्स.
ReplyDeleteVikas sexena जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteबढिया जानकारी सर
ReplyDeleteShivam Kumar जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteउपयोगी जानकारी मनोज जी,थैंक्स.
ReplyDeletePrem Raj जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deleteवाह बहुत खूब जानकारी दी आपने | आभार
ReplyDeleteतुषार राज रस्तोगी जी,आपका मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत है पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आपका ह्रदय से आभार।
Deletevery usefull
ReplyDeleteLalit Chahar जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
Deletehi,
ReplyDeletenew blog : http://jjrithub.blogspot.com/
Baby Pande जी,पोस्ट पर कमेन्ट के लिए आभार।
ReplyDelete