FILE
वॉर्न ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखा है, ‘यह वास्तविक लक्ष्य है क्योंकि एंडी फ्लावर के प्रबंधन की वजह से पिछले 12 महीने में उन्होंने काफी सुधार किया है लेकिन आपको इंग्लैंड क्रिकेट को विस्तृत तौर पर देखना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का क्रिकेट जो अभी है वह काफी चीजों से मिलकर बना है और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने के लिए अभी इसमें काफी चीजों की जरूरत है।’
वॉर्न का मानना है कि अधिक संख्या में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए काउंटी क्रिकेट के ढाँचे में सुधार करने की जरूरत है जिससे दुनिया की नंबर एक टीम बनने का इंग्लैंड का सपना मजबूत होगा।
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के क्रिकेट को अपनी सफलताओं पर आगे बढ़ना होगा। समय आ गया है कि बड़े बदलाव किए जाएँ जिससे कि सुनिश्चित हो कि इंग्लैंड टीम शीर्ष पर पहुँचे और वहाँ बरकरार रहे।’
वॉर्न ने कहा जब आप जीत रहे हों तो मुश्किल फैसले करने के लिए आदर्श समय होता है। इंग्लैंड के लिए इसका मतलब है कि काउंटी क्रिकेट को नए नजरिये से देखना होगा। समय आ गया है कि काउंटी क्रिकेट को इसके 18 टीमों के पारंपरिक आधार से अलग करके 10 टीमों का किया जाए। यह मुश्किल है लेकिन अगर वे नंबर एक बनना चाहते हैं तो उन्हें अभी यह करना होगा।
वॉर्न ने कहा अतीत में इस बारे में काफी चर्चा हुई है और काफी समितियाँ गठित की गई। अब समय आ गया है कि 10 टीमों को एकत्रित किया जाए और इस बारे में काम किया जाए। उन्हें कहना होगा कि हम दुनिया में नंबर एक बनने के लिए गंभीर हैं। (भाषा
0 कमेंट्स “इंग्लैंड को बड़े बदलाव करने होंगे:वॉर्न”पर