मनोज जैसवाल=बैंकॉक।। प्यार के जोश और जुनून में सात जोड़ों के लब 32 घंटे से भी अधिक समय से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। वे पहले ही सबसे लंबे किस का रेकॉर्ड बना चुके हैं और अब एक-दूसरे को मात देने के लिए मिशन में लगे हुए हैं।
थाइलैंड के पटाया में 14 प्रेमी जोड़ों ने वैलंटाइंस डे के लिए किसिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। 7 जोड़ों की हिम्मत तो जवाब दे गई, लेकिन बाकी सात जोड़ों ने सबसे लंबे किस का रेडॉर्ड तोड़ दिया है। पहले यह रेकॉर्ड जर्मनी में सन् 2009 में बना था और इसकी टाइमिंग 32 घंटे 7 मिनट और 14 सेकंड थी।
कॉम्पिटिशन की शुरुआत शनिवार की रात 11 बजे (जीएमटी) हुई थी। इसमें भाग ले रहे कपल्स के लब तब से ही अपने पार्टनर के लब के साथ जुड़े हुए हैं। कपल्स को खाने-पीने या टॉयलेट जाने की इजाजत इसी शर्त पर है कि उनके लब अलग न हों। इसमें जीतने वाले कपल को एक डायमंड रिंग और 3250 डॉलर इनाम में मिलेगा।
पटाया के रिजॉर्ट में लुईस तुसाद वैक्सवर्क्स के एमडी सोमपोर्न नाक्सूट्रोंग ने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि हमने एक नया रेकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने कहा,'लेकिन साथ ही मैं कपल्स को लेकर चिंतित हूं। वे बहुत थके हुए लग रहे हैं। हमने उनके लिए डॉक्टरों की टीम तैयार रखी है, जैसे ही आयोजन खत्म होगा, डॉक्टर चेकअप करेंगे।
0 कमेंट्स “वैलंटाइंस डे पर 7 जोड़ों ने बनाया किस का रेकॉर्ड”पर