मगर यह तभी आपकी सेहत के लिए सही होगा, जब आपकी डाइट सही हो। अन्यथा बढ़ती गर्मी और उस पर उपवास आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
अगर व्रत करते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो पूरे नौ दिन आप फिट रहकर मां की पूजा पूरी एनर्जी के साथ कर सकेंगे।
- व्रत में हमेशा घर की बनी चीजों को ही खाएं। बाहर की तली भूनी चीजों या व्रत वाली स्पेशल थाली से परहेज करें तो ही अच्छा रहेगा आपके लिए।
- डिहाइड्रेशन ना हो, इसके लिए तरल पदार्थों का अधिक-से-अधिक सेवन करें। इससे ताज़गी और स्फूर्ति बनी रहेगी।
- दूध का सेवन व्रत में जरूर करें। दूध से बनी चीजें पनीर, दही आदि ज्यादा-से-ज्यादा खाएं।
- सेब, अनार, संतरा, केला आदि फलों को आहार में शामिल करें।
- एक साथ ढेर सारा पानी पीने के बजाय, थोड़े-थोड़े अंतराल पर ही पानी पिएं।
- व्रत में सिंघाड़ा और उसके आटे से बनी चीजों को खाएं। पूरी ऊर्जा मिलेगी।
- संभव हो तो घर में ही निकाले हुए जूस पिएं। जूस से आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगी।
- रात में बादाम और किशमिश को भिगो दें और फिर दिन में इनका सेवन करें। इनके सेवन से शरीर को मिनरल्स की प्राप्ति होती हैं।
- व्रत में अपच और कब्ज की भी शिकायत हो सकती हैं। इस दौरान फाइबर फूड्स का इस्तेमाल करना भी लाभकारी होता है।
फाइबर फूड्स का - मतलब खीरा, चीकू, संतरा, छाछ और रेशेदार फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नारियल पानी का सेवन भी आप व्रत के दौरान कर सकती हैं।
- कुट्टू के आटे से इडली और सांवा राइस का डोसा बनाकर भी खा सकती हैं। इसके अतिरिक्त लौकी और खीरे का रायता भी अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। लेकिन इन सबके अलावा आप जो भी खाएं, समय पर और सही मात्रा में खाएं, ताकि आपकी पूजा में विघ्न न आएं।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!
उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteशिवम् जी,पोस्ट पर राय के लिए आभार।
Deleteबड़ी ही उपयोगी सलाह..
ReplyDeleteआदरणीय प्रवीण पाण्डेय जी,होंसला आफजाई के लिए आभार।
DeleteGreat
ReplyDeleteअजय शर्मा जी,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आभार।
Deleteव्रत के दिनों के खान पान पर बेहद उपयोगी स्वास्थ्यवर्धक जानकारी,माँ सबका कल्याण करें.
ReplyDeleteआदरणीय राजेन्द्र जी,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आपका आभार,सही कहा आपने माँ सबका कल्याण करें।
Deleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeletePrem Raj जी,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आभार।
Deleteज्ञानवर्धक उपयोगी जानकारी धन्यवाद.
ReplyDeleteSonu Pandit जी,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आभार।
Deleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि क़ी चर्चा सोमवार [15.4.2013]के चर्चामंच1215 पर लिंक क़ी गई है,
अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए पधारे आपका स्वागत है | सूचनार्थ..
सरिता भाटिया जी,पोस्ट को चर्चामंच पर शामिल करने के लिए आभार।
Deletethanks is jankari ke liya
ReplyDeleteप्रिय मित्र विनोद जी,धन्यवाद तो हुआ, मगर आप हैं कहाँ ? ना ही कोई मेल ना पोस्ट क्या समय की कमी है।
Deleteबेहद उपयोगी सलाह उपयोगी स्वास्थ्यवर्धक जानकारी
ReplyDeleteVikas sexena जी,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आभार।
Deleteसेहत के लिए भी बड़े उपयोगी टिप्स हैं।
ReplyDeleteआमिर भाई,,पोस्ट पर टिप्पणी के लिए आभार।
Delete