मनोज जैसवाल : पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के मॉडल से मां बनने तक का सफर बहुत लम्बा है.
वर्ष 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में कदम रखा और जल्दी ही वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सफल अभिनेत्री के रूप में विख्यात हो गईं. ऐश्वर्या अब मां बनने वाली हैं.
ऐश्वर्या पहली बार वर्ष 1993 में अभिनेता आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ कोका कोला के विज्ञापन में नजर आई थीं. इसके बाद ऐश्वर्या ने उसके अगले ही वर्ष ‘मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट में अपनी किस्मत आजमाईं और वह ‘मिस इंडिया वर्ल्ड' का खिताब जीतने में सफल रहीं.
लोरियल और लॉनगिन्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडो का ब्रांड एम्बेसडर बनने से लेकर ग्लैमर जगत तक ऐश्वर्या को शोहरत हासिल है.
वर्ष 2006 में एक पत्रिका ने ऐश्वर्या को सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में शामिल किया. इसके बाद टाइम पत्रिका ने वर्ष 2004 और 2010 में विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में ऐश्वर्या को शामिल किया था.
इसके बाद ऐश्वर्या ने ‘ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस' और ‘पिंक पैंथर-2' जैसी फिल्मों में काम कर खूब सुर्खियां बटोरी.
दिल्ली के फैशन डिजाइनर कुणाल कपूर का कहना है कि ऐश्वर्या में देसी और पश्चिमी देशों की रूप-रंग की खूबियों का बेहतरीन मिश्रण है.
कुणाल ने कहा, ऐश्वर्या स्टाइल आईकन हैं. उनका करिश्मा मॉडलिंग से लेकर फिल्मजगत में बरकरार है. उनमें देसी और पश्चिमी देशों की खूबियों का बेहतरीन मिश्रण है जो उन्हें विश्व की खूबसूरत महिला बनाता है.
ऐश्वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम' में बेहतरीन भूमिका देने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा, वह न केवल खूबसूरत हैं बल्कि एक चतुर और तेज दिमाग वाली महिला हैं.
भंसाली ने कहा, इसके लगभग एक साल बाद कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या के जूरी सदस्य बनने, अन्य फिल्म महोत्सवों में शामिल होने और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों व निर्देशकों से हुई उनकी मुलाकात ने उन्हें एक खास व्यक्ति बना दिया.
ऐश्वर्या के फिल्मी सफर की शुरुआत मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवार' से हुई. तमिल फिल्म करने के बाद उसी वर्ष ऐश्वर्या को निदेशक राहुल रावल की निर्देशन में बनी फिल्म ‘और प्यार हो गया' के द्वारा बॉलीवुड में एंट्री मिली.
वर्ष 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई की घोषणा करने वाली ऐश्वर्या ने उसी वर्ष 20 अप्रैल को उनसे शादी कर ली. ऐश्वर्या को वर्ष 2009 में पदम श्री से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में कदम रखा और जल्दी ही वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सफल अभिनेत्री के रूप में विख्यात हो गईं. ऐश्वर्या अब मां बनने वाली हैं.
ऐश्वर्या पहली बार वर्ष 1993 में अभिनेता आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ कोका कोला के विज्ञापन में नजर आई थीं. इसके बाद ऐश्वर्या ने उसके अगले ही वर्ष ‘मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट में अपनी किस्मत आजमाईं और वह ‘मिस इंडिया वर्ल्ड' का खिताब जीतने में सफल रहीं.
लोरियल और लॉनगिन्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडो का ब्रांड एम्बेसडर बनने से लेकर ग्लैमर जगत तक ऐश्वर्या को शोहरत हासिल है.
वर्ष 2006 में एक पत्रिका ने ऐश्वर्या को सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में शामिल किया. इसके बाद टाइम पत्रिका ने वर्ष 2004 और 2010 में विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में ऐश्वर्या को शामिल किया था.
इसके बाद ऐश्वर्या ने ‘ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस' और ‘पिंक पैंथर-2' जैसी फिल्मों में काम कर खूब सुर्खियां बटोरी.
दिल्ली के फैशन डिजाइनर कुणाल कपूर का कहना है कि ऐश्वर्या में देसी और पश्चिमी देशों की रूप-रंग की खूबियों का बेहतरीन मिश्रण है.
कुणाल ने कहा, ऐश्वर्या स्टाइल आईकन हैं. उनका करिश्मा मॉडलिंग से लेकर फिल्मजगत में बरकरार है. उनमें देसी और पश्चिमी देशों की खूबियों का बेहतरीन मिश्रण है जो उन्हें विश्व की खूबसूरत महिला बनाता है.
ऐश्वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम' में बेहतरीन भूमिका देने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा, वह न केवल खूबसूरत हैं बल्कि एक चतुर और तेज दिमाग वाली महिला हैं.
भंसाली ने कहा, इसके लगभग एक साल बाद कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या के जूरी सदस्य बनने, अन्य फिल्म महोत्सवों में शामिल होने और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों व निर्देशकों से हुई उनकी मुलाकात ने उन्हें एक खास व्यक्ति बना दिया.
ऐश्वर्या के फिल्मी सफर की शुरुआत मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवार' से हुई. तमिल फिल्म करने के बाद उसी वर्ष ऐश्वर्या को निदेशक राहुल रावल की निर्देशन में बनी फिल्म ‘और प्यार हो गया' के द्वारा बॉलीवुड में एंट्री मिली.
वर्ष 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई की घोषणा करने वाली ऐश्वर्या ने उसी वर्ष 20 अप्रैल को उनसे शादी कर ली. ऐश्वर्या को वर्ष 2009 में पदम श्री से सम्मानित किया गया.
0 कमेंट्स “ऐश्वर्या राय: मॉडल से मां बनने तक का सफर”पर