मनोज जैसवाल :दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले की हम निंदा करते है। आतंकवाद के इस ‘नृशंस’ कृत्य को आपराधिक और अन्यायसंगत है। इस समय हम देश के लोगों और सरकार के साथ हैं। नागरिकों के खिलाफ ऐसी हिंसा को किसी प्रकार से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। हम आशा करते है कि हमले को अंजाम देने वालों को कानून की जद में लाया जाएगा।इस हमले से हम निराश ज़रुर है लेकिन डरे नहीं है इस का जबाब
हम इन कायरो को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे को लगा कर दे सकते है !
भारतीय तिरंगे को ब्लॉग या वेब साईट पर किसी विशिष्ट कोने पर कैसे लगायें? तो यह ख़ास पोस्ट आपके और आपके हर जिज्ञासु के लिए जिसको अपने ब्लॉग पर भारतीय झण्डा मनमुताबिक किसी भी कोने पर लगाना है। आशा है आप सभी आसानी से समझ जायेंगे।
हम इन कायरो को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे को लगा कर दे सकते है !
भारतीय तिरंगे को ब्लॉग या वेब साईट पर किसी विशिष्ट कोने पर कैसे लगायें? तो यह ख़ास पोस्ट आपके और आपके हर जिज्ञासु के लिए जिसको अपने ब्लॉग पर भारतीय झण्डा मनमुताबिक किसी भी कोने पर लगाना है। आशा है आप सभी आसानी से समझ जायेंगे।
तिरंगा बायीं ओर ऊपर कोने में
तिरंगा बायीं ओर निचले कोने में
तिरंगा दायीं ओर ऊपर कोने में
तिरंगा दायीं ओर निचले कोने में
कैसे जोड़े इस ब्लॉग से?
चरण एक: अपने डैश बोर्ड पर जायें और लेआउट(Layout) पर क्लिक करें और तत्पश्चात गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करें
चरण एक 1
चरण दो: गैजेट जोड़े(Add a Gadget) पर क्लिक करने के बाद जावा/एच.टी.एम.एल(Java/HTML) विजेट का चुनाव करें
चरण तीन: अब शीर्षक स्थान को ख़ाली छोड़ दें और दर्शाये गये स्थान पर स्क्रिप्ट चिपका(Paste) दें और उसे सहेज(Save कर) दें।
लीजिए जुड़ गया भारतीय तिरंगा आपके ब्लॉग पर, जय भारत!
यह है इन कायरो को मेरा जबाब !
आपका मनोज जायसवाल(manojjaiswalpbt)
यह सब हमारी सरकार का निकम्मापन है मनोज जी
ReplyDeleteयह सब हमारी सरकार का निकम्मापन है manoj जी. इन चूहों को इन के बिल में ही मार देना चाहिए
ReplyDeleteबेहद शानदार
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी ,,,,,
ReplyDelete