इस लिहाज से हिंदी (तथा अन्य भारतीय भाषा में) लेखन के फ़ोनेटिक औजारों में विशाल मोनपारा के बनाए गए कुछ औजार बेहद काम के हैं.
1. प्रमुख आईएमई (डाउनलोड कड़ी) – 500 केबी का यह औजार एक एक्जीक्यूटेबल फ़ाइल में आता है, जिसे इंस्टाल करने की आवश्यकता नहीं. इसे डाउनलोड कर किसी भी डिरेक्ट्री/फोल्डर से डबल क्लिक कर चलाएँ अथवा स्टार्टअप में डाल दें. इसे चलाने पर सिस्टम ट्रे में आइकन बन जाता है जिसे क्लिक कर टॉगल कर हिंदी में लिख सकते हैं. इस टूल के जरिए फ़ोनेटिक हिंदी में (जैसे कि कमल के लिए kamala, कमला के लिए kamalaa तथा कमाल के लिए kamaala ) विंडोज के किसी भी प्रोग्राम/ब्राउजर के इनपुट विंडो में हिंदी में लिख सकते हैं. मेल / चैट विंडो में भी कमाल की हिंदी लिख सकते हैं. मेरे विचार में अब तक उपलब्ध फ़ोनेटिक आईएमई में सबसे आसान. हिंदी के कठिन शब्दों को भी आसानी से लिखा जा सकता है. बहुभाषी भी है. हिंदी टाइप करने का उदाहरण इस तरह है-
आप देखेंगे कि शब्दों को जोड़ने व अलग करने (ZWJ तथा ZWNJ) के लिए बढ़िया, इंटेलिजेंट तरीके से ^ व ^^ का प्रयोग किया गया है.
2. प्रमुख टाइप पैड फायरफाक्स एड ऑन (डाउनलोड कड़ी) – इस एड ऑन को फायरफाक्स में इंस्टाल कर आप फायरफाक्स ब्राउजर में कहीं भी – चैट पर, टिप्पणियों में, ब्लॉगों में हिंदी लिख सकते हैं. परंतु यदि आप प्रमुख आईएमई प्रयोग कर रहे हैं तो इसकी आवश्यकता नहीं है.
3. प्रमुख टाइपपैड (डाउनलोड कड़ी) – 400 केबी डाउनलोड का यह औजार वस्तुतः टाइनीएमसीई रिच टैक्स्ट एडीटर है जिसमें प्रमुख आईएमई प्लगइन लगा हुआ है. इसको डाउनलोड कर किसी डिरेक्ट्री/फोल्डर में अनजिप करें और टाइनीएमसीई (pramukhtypepad.htm) चलाएँ. विकल्प में देवनागरी पर क्लिक कर एडीटर में सीधे फ़ोनेटिक हिंदी में टाइप करें. आप हिंदी सामग्री के रूप रंग व फ़ॉन्ट आकार को भी यहाँ बढ़िया से सज़ा संवार सकते हैं क्योंकि यह WYSIWYG एचटीएमएल एडीटर है. इसमें लिखी सामग्री का कॉपी-पेस्ट कर प्रयोग में लिया जा सकता है. इसमें गुजराती वर्तनी जांचक भी है. उम्मीद करते हैं कि इसमें शीघ्र ही हिंदी का भी वर्तनी जांचक जुड़ेगा.
हिंदी टाइपपैड हग–2 औजार की तरह है और कुछ इस तरह काम करता है –
विशाल ने इन प्रोग्रामों को एलजीपीएल के तहत मुफ़्त में प्रयोग व वितरण हेतु जारी किया है. उनके इस शानदार कार्य के लिए धन्यवाद.
इस शानदार कार्य के लिए धन्यवाद विशाल को मनोज जी आपकोभी धन्यवाद
ReplyDelete