ऐसा होने पर आप वेबसाइट का पता अंग्रेजी के बजाए हिंदी में भी टाइप कर सकेंगे। इंतजार है तो बस इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स ऐंड नंबर्स (आईसीएएनएन) की मंजूरी का। इस संस्था से मंजूरी मिलने के बाद आपको हिंदी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं में यूआरएल मिलेंगे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा होने पर भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की तादाद में कई गुना इजाफा हो सकता है। फिलहाल पांच करोड़ इंटरनेट यूजर हैं।
इसी हफ्ते सोल में आईसीएएनएन की बैठक होनी है, जहां हिंदी व अन्य भाषाओं में यूआरएल का प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद बहुत जल्द आपको अपनी भाषा में यूआरएल मिलेगा। उस स्थिति में 'डॉट इन' की जगह 'डॉट भारत' इस्तेमाल किया जाएगा।
0 कमेंट्स “जल्द ही हिंदी में होगा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू..”पर