मनोज जैसवाल-दुबई। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवागऔर मास्टर ब्लास्टरसचिन तेंदुलकर विश्व कप के पहले दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसीवनडेबल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश:पांचवें और दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ उद्घाटन मैच में 175रन की जोरदार पारी खेलने वाले सहवागताजा रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़ गए हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 120रन बनाने वाले तेंदुलकर को पांच पायदान का फायदा हुआ है। भारतीय गेंदबाज भले ही अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण आलोचना झेल रहे हों, लेकिन जहीर खान नौ पायदान ऊपर चढ़कर 14वें,हरभजन सिंह चार स्थान ऊपर 16वेंऔर मुनफपटेल 11स्थान की छलांग लगाकर 22वेंनंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत के खिलाफ 158रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉसको इस पारी से आठ पायदान का फायदा हुआ है। अब वे 13वेंस्थान पर काबिज हैं, जो अन्य बल्लेबाज इस सूची में आगे बढ़े हैं, उनमें तमीमइकबाल 23वें[तीन पायदान ऊपर], मिसबाहउलहक 32वें[12 पायदान ऊपर], यूनिसखान 44वें[चार पायदान ऊपर] और केविनओ ब्रायन52वें[चार पायदान ऊपर] स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेनवाटसन,दक्षिण अफ्रीका के जेपीडुमिनी,नीदरलैंड्सके रियानटेनडजटेकऔर दक्षिण अफ्रीका के डेलस्टेन सभी ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली है।
वाटसनचार पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियरमें पहली बार चोटी के दस बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। वहीं, डुमिनीदो स्थान ऊपर चढ़ गए हैं और अब वे अपने कप्तान ग्रीमस्मिथ और वेस्टइंडीज के क्रिस गेलके साथ संयुक्त 15वेंस्थान पर हैं। टेनडजटेक12स्थान से 20वेंनंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में स्टेन चार स्थान ऊपर चौथी पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली [तीसरे], कुमार संगकारा[आठवें] और गौतम गंभीर [10वें] तीनों एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। जैक्सकालिसछह स्थान नीचे 14वें,गेलपांच पायदान नीचे 15वेंऔर रिकीपोंटिंगछह पायदान खिसक कर 19वेंस्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबीडीविलियर्सबल्लेबाजी सूची में पहले दो स्थान पर काबिज हो गए हैं।
स्टेन के अलावा आस्ट्रेलिया के मिशेलजानसन 12पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने पहले दो मैच में आठ विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदीभी 12पायदान आगे 11वेंस्थान पर पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलिया के शाट टैटआठ पायदान की छलांग लगाकर 29वें,इंग्लैंड के टिमब्रेसनन11पायदान ऊपर 30वेंतथा पाकिस्तान के शोएब अख्तर सात पायदान ऊपर 37वेंस्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसनपहले दो मैच में लचर प्रदर्शन के कारण 12स्थान नीचे 24वेंस्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के डेनियलविटोरीशीर्ष पर हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मोर्नेमोर्कलऔर जिंबाब्वे रेमंड प्राइस का नंबर आता है। आलराउंडर की रैंकिंग में टेनडजटेकचार पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन शीर्ष पर काबिज हैं।
manojjaiswalpbt@gmail.com
बांग्लादेश के खिलाफ उद्घाटन मैच में 175रन की जोरदार पारी खेलने वाले सहवागताजा रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़ गए हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 120रन बनाने वाले तेंदुलकर को पांच पायदान का फायदा हुआ है। भारतीय गेंदबाज भले ही अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण आलोचना झेल रहे हों, लेकिन जहीर खान नौ पायदान ऊपर चढ़कर 14वें,हरभजन सिंह चार स्थान ऊपर 16वेंऔर मुनफपटेल 11स्थान की छलांग लगाकर 22वेंनंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत के खिलाफ 158रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉसको इस पारी से आठ पायदान का फायदा हुआ है। अब वे 13वेंस्थान पर काबिज हैं, जो अन्य बल्लेबाज इस सूची में आगे बढ़े हैं, उनमें तमीमइकबाल 23वें[तीन पायदान ऊपर], मिसबाहउलहक 32वें[12 पायदान ऊपर], यूनिसखान 44वें[चार पायदान ऊपर] और केविनओ ब्रायन52वें[चार पायदान ऊपर] स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेनवाटसन,दक्षिण अफ्रीका के जेपीडुमिनी,नीदरलैंड्सके रियानटेनडजटेकऔर दक्षिण अफ्रीका के डेलस्टेन सभी ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली है।
वाटसनचार पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियरमें पहली बार चोटी के दस बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। वहीं, डुमिनीदो स्थान ऊपर चढ़ गए हैं और अब वे अपने कप्तान ग्रीमस्मिथ और वेस्टइंडीज के क्रिस गेलके साथ संयुक्त 15वेंस्थान पर हैं। टेनडजटेक12स्थान से 20वेंनंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में स्टेन चार स्थान ऊपर चौथी पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली [तीसरे], कुमार संगकारा[आठवें] और गौतम गंभीर [10वें] तीनों एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। जैक्सकालिसछह स्थान नीचे 14वें,गेलपांच पायदान नीचे 15वेंऔर रिकीपोंटिंगछह पायदान खिसक कर 19वेंस्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबीडीविलियर्सबल्लेबाजी सूची में पहले दो स्थान पर काबिज हो गए हैं।
स्टेन के अलावा आस्ट्रेलिया के मिशेलजानसन 12पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने पहले दो मैच में आठ विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदीभी 12पायदान आगे 11वेंस्थान पर पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलिया के शाट टैटआठ पायदान की छलांग लगाकर 29वें,इंग्लैंड के टिमब्रेसनन11पायदान ऊपर 30वेंतथा पाकिस्तान के शोएब अख्तर सात पायदान ऊपर 37वेंस्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसनपहले दो मैच में लचर प्रदर्शन के कारण 12स्थान नीचे 24वेंस्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के डेनियलविटोरीशीर्ष पर हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मोर्नेमोर्कलऔर जिंबाब्वे रेमंड प्राइस का नंबर आता है। आलराउंडर की रैंकिंग में टेनडजटेकचार पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन शीर्ष पर काबिज हैं।
manojjaiswalpbt@gmail.com
good i like
ReplyDelete