जा रहा है। यह एक तरीके का मैलवेयर (गलत मकसद वाला सॉफ्टवेयर) है, जो किसी यूज़र के कंप्यूटर में फाइलों को कोड लैंग्वेज में बदल देता है और उन्हें वापस ठीक करने के लिए पैसे मांगता है। इस वायरस का खतरा भारत में भी बहुत ज्यादा है और यहां लगातार इस वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।
इस रैमसमवेयर (फिरौती मांगने के मकसद से बनाया गया सॉफ्टवेयर) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब तक एक निश्चित रकम का भुगतान नहीं कर दिया जाता, यूज़र का कंप्यूटर ठप रहता है।
मुंबई के एक सीनियर मैनेजमेंट प्रोफेशनल पर रैनसमवेयर अटैक हुआ। उनके लैपटॉप की स्क्रीन पर एक मेसेज आ रहा था, जिसमें उनका डेटा वापस देने के लिए पैसे मांगे जा रहे थे। आखिरकार उन्होंने पैसे दे दिए क्योंकि यह उनके लिए कुछ हजार रुपयों की बात थी, जबकि लैपटॉप में बहुत जरूरी डेटा था। पैसे देने के बाद उन्हें डेटा मिल गया।' हालांकि बेंगलुरु के एक प्रोफेशनल को पैसे देने के बाद भी डेटा वापस नहीं मिला।
साइबर सिक्यॉरिटी फर्म सिमैन्टेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया के उन टॉप 5 देशों में शामिल है, जहां रैनसमवेयर सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं।
अगर आप सोशल नेटवर्क पर किसी से जुड़ रहे हैं, तो अच्छे से जांच लीजिए कि वह सही है या नहीं। ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब म्यूजिक या विडियो शेयर करने में मैलवेयर भेज गया हो।
क्विक हील के चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने कहा, 'हम पिछले कुछ हफ्तों से हर रोज 500 से ज्यादा इस तरह के मामले देख रहे हैं। इस तरह की रिपोर्ट्स पूरे भारत से आ रही हैं।
क्विक हील ने एक बयान में कहा, 'सितंबर, 2013 की शुरुआत में क्विक हील थ्रेट रिसर्च ऐंड रिस्पॉन्स लैब को ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलीं, जहां किसी कंप्यूटर में कोड लैंग्वेज में बदली गई फाइलों को ठीक करने के लिए फिरौती की मांग की गई।
कंपनी ने कहा कि यह वायरस यूकैश, बिटकॉइन या मनीपैक जैसी प्रीपेड कार्ड सेवाओं के जरिए 300 डॉलर (करीब 18,500 रुपए) की फिरौती मांगता है।
इस तरह का वायरस फर्जी फेडेक्स या यूपीएस ट्रैकिंग नोटिफिकेशन के जरिए फैलाया जाता है, जिसमें फाइलें अटैच होती हैं और जैसे ही कोई इन फाइलों को खोलता है, क्रिप्टोलॉकर कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है और सभी तरह के डॉक्युमेंट्स पर अपना काम शुरू कर देता है।
क्विक हील ने कहा कि वायरस फोटो और विडियो समेत सभी चीजों को एन्क्रिप्ट (कोड लैंग्वेज में बदलना) कर देता है। जब यूज़र फाइल खोलने की कोशिश करता है, तो उससे फाइलें डिक्रिप्ट (डिकोडिंग) करने के लिए 300 डॉलर में 'प्राइवेट की' खरीदने को कहा जाता है, जिससे फाइलें डिक्रिप्ट की जा सकती हैं।
इस पर काम करने वाले हैकर्स अपने पीछे किसी तरह का सुराग नहीं छोड़ते क्योंकि वे बिटकॉइन्स और मनीपैक जैसे डिजिटल कैश सिस्टम के जरिए पेमेंट लेते हैं।
क्विक हील ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में इस तरह का एक और रैनसमवेयर 'ऐंटि-चाइल्ड पॉर्न स्पैम' नाम से कुछ कंप्यूटर्स में दिखा है। इससे पता चलता है कि रैनसमवेयर का ट्रेंड बढ़ रहा है।
बचने के लिए क्या करें
- अपने सिस्टम में ऑरिजनल ऐंटि-वायरस रखें।
- ऐंटि-वायरस अपडेट रखें।
- अनजान लोगों से आए ईमेल्स (खासकर उसके साथ के अटैचमेंट) को न खोलें।
- कुछ ऐंटि-वायरस ऐसी साइट्स के बारे में आगाह कर देते हैं, जो भरोसेमंद नहीं होती हैं। उन वेबसाइट्स पर न जाएं।
- सोशल साइट्स पर ऐसे लोगों से न जुड़ें, जो भरोसेमंद न हों। खासकर उनकी भेजी फाइलें न खोलें।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन सब 'उल्टा-पुल्टा' चल रहा है - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeletebehtareen aalekh..
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मनोज जी
ReplyDeleteबड़ा ही खतरनाक है यह तो।
ReplyDeleteखतरनाक वायरस है यह तो अच्छी जानकारी मनोज जी.
ReplyDeleteसावधान करती बढ़िया जानकारी सर थैंक्स.
ReplyDeleteनिसंदेह बेहद उपयोगी जानकारी मनोज जी साधुवाद
ReplyDeleteबड़ा ही खतरनाक वायरस है
ReplyDeleteबेहद उपयोगी जानकारी मनोज जी थैंक्स.
ReplyDeleteबहुत उम्दा जानकारी
ReplyDeleteबहुत उम्दा जानकारी
ReplyDeleteसावधान करती बढ़िया जानकारी सर थैंक्स.
ReplyDeleteबहुत ही खतरनाक वायरस है
ReplyDeleteखतरनाक वायरस अच्छी जानकारी मनोज जी.
ReplyDeleteसावधान करती बढ़िया जानकारी
ReplyDeleteनिसंदेह बेहद उपयोगी जानकारी मनोज जी साधुवाद
ReplyDeleteबेहतरीन जानकारी दी है आपने ...
ReplyDeleteआभार आपका !
अच्छी जानकारी मनोज जी
ReplyDeleteसावधान करती बढ़िया जानकारी सर थैंक्स.
ReplyDeleteखतरनाक वायरस अच्छी जानकारी मनोज जी.
ReplyDeleteबेहतरीन जानकारी दी है आपने आपका आभार.
ReplyDeleteसाहब आप लोग तो जानकार हैं इसलिए अपने कम्प्यूटर और उसमें इन्स्टाल सामग्री को सुरक्षित कर लेंगे पर हम जैसे लोग क्या करेंगे, सोच कर डर लगता है। लगता है ऐसे हालातों में ब्लॉगिंग करना दूभर हो जाएगा। आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है।
ReplyDeleteखतरनाक वायरस अच्छी जानकारी मनोज जी आपका आभार.
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी मनोज जी
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी मनोज भाई , मैं आपका ब्लॉग बहुत दिन से पढ़ रहा हूँ , ये मेरा दुर्भाग्य है जो टिप्पणी आज की , और आपसे काफी प्रभावित भी हूँ , सर धन्यवाद
ReplyDeleteनई पोस्ट -: प्रश्न ? उत्तर भाग - ५
बीती पोस्ट --: प्रतिभागी - गीतकार के.के.वर्मा " आज़ाद " ---> A tribute to Damini
कल 30/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
ReplyDeleteधन्यवाद!
बहुत उपयोगी जानकारी...
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मनोज जी आपका आभार.
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मनोज जी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मनोज जी आपका आभार.
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी मनोज जी
ReplyDelete