जब जेब टाइट हो तो कपड़े खरीदने का नंबर सबसे अंत में ही आता है। मोहित का कहना है कि आर्थिक हालत खराब रहने की वजह से खरीदारी के मामले में मर्दों को ज्यादा सतर्क रहना पड़ रहा है। अब गुणवत्तापूर्ण, फिट और पैसा वसूल कपड़ों पर जोर है। गौरतलब है कि क्रेसली ह्यूगो बॉस ब्रांड के सिले-सिलाए कपड़ों और स्पोर्ट्सवियर का प्रचार करते हैं। मोहित ने कहा, 'आपको ट्रेंडी और थोड़े दिनों में फेंक देने वाले कपड़ों की जरूरत नहीं है। यह समय ऐसे कपड़े खरीदने का है जो बेहतर से बेहतर गुणवत्ता के हों। चाहे डिजाइनर जींस हो, सूट हो या स्वेटर, मुख्य बात यह ध्यान रखने की है इन सबको विभिन्न तरीकों से पहना जा सके। सिल्क ब्लेंड या कश्मीरी ऊन का हल्का स्वेटर शर्ट के ऊपर या सूट जैकेट के नीचे पहनकर ऑफिस जाया जा सकता है। फॉर्मल पैंट की जगह गहरे रंग का डेनिम जींस आपका लुक थोड़ा कैजुअल बना सकता है।' मोहित का कहना है कि इन दिनों का सही मंत्र यही है कि कम खरीदें, लेकिन बेहतर खरीदें। खुद काली जींस, काली शर्ट, काली नाइट टाई, काला चमड़े का जूता और स्टेनलेस स्टील की घड़ी पहनकर कयामत ढाने वाले मोहित ने कहा, 'विवाह समारोह के अलावा आप जींस हर समय पहन सकते हैं। मैं टाई, घडि़यों और बेल्ट जैसी एसेसरीज का भी प्रशंसक हूं। मर्द लोग इस तरह की एसेसरीज बहुत कम पहन सकते हैं, लेकिन इससे आप दूसरों से अलग दिख सकते हैं।' जो युवा कपड़े पसंद करने या एक्सेसरीज खरीदने के मामले में काफी भ्रमित रहते हैं उन्हें इसके लिए किसी स्टाइलिस्ट की सेवा लेने या किताब खरीदने की जरूरत नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप किसी पसंदीदा स्टोर पर किसी भरोसेमंद सेल्स कंसल्टैंट के पास जाएं। केसली ने इस मामले में कहा, 'सेल्स कंसल्टैंट इस प्रक्रिया को आसान बनाते हैं। वे आपको उस स्टाइल की जानकारी दे सकते हैं जिससे आपका वार्डरोब चकाचक रहे और जो आपके फिगर के हिसाब से फिट बैठता हो। वे इस सलाह के लिए कोई फीस तो लेते नहीं, बल्कि आपको सही सुझाव देकर आपके पैसे की बचत ही कर सकते हैं।' मोहित ने फैशन उद्योग में एक फ्रीलांसर स्टाइलिस्ट के रूप में कदम रखा था। इसके बाद वे पोलो राल्फ लॉरेन की मेंस स्पोर्ट्सवियर डिजाइन टीम का हिस्सा बने और बाद में कॉरपोरेट विज्ञापन से जुड़ गए। ईमेल-manojjaiswalpbt @gmail .com |
कम कपड़े खरीदिए और खुश रहिए
इस पोस्ट का शार्ट यूआरएल चाहिए: यहाँ क्लिक करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Widget by:Manojjaiswal
धन्यवाद इस जानकारी के लिये।
ReplyDelete