Tweet
मनोज जैसवाल कोलंबो।। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने दावा किया है कि श्रीलंका में मैच फिक्सिंग आम बात है और यह काफी समय से हो रहा है। उन्होंने वादा किया कि
वह निकट भविष्य में मैच फिक्सिंग के लिए जिम्मेदार लोगों के नामों का भी खुलासा करेंगे।
हालांकि, श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने तिलकरत्ने के दावे को खारिज करते हुए उनसे सबूत मांगा है। खेल मंत्री ने कहा कि तिलकरत्ने विपक्ष के सांसद के रूप में आरोप लगा रहे हैं।
तिलकरत्न ने 2003 से 2004 के बीच 10 टेस्टों में श्रीलंका की कप्तानी की थी। तिलकरत्ने ने कहा, 'मैच फिक्सिंग आज या कुछ दिनों पहले शुरू नहीं हुई है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि श्रीलंका में सन् 1992 से ही मैच फिक्सिंग की समस्या है।'
उन्होंने कहा,'मैं यह दावा कर रहा हूं कि वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्स था, लेकिन उस दिन अचानक 4 खिलाड़ी क्यों बदले गए? अगर हमने इसे रोका नहीं तो हमारा हाल भी पाकिस्तान जैसा हो जाएगा। आज यह कैंसर की तरह फैल चुका है।'
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में श्रीलंका ने अपनी टीम में चार बदलाव करते हुए एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और चामरा सिल्वा की जगह तिषारा परेरा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा और चामरा कपुगेदारा को मौका दिया था।
हालांकि, श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने तिलकरत्ने के दावे को खारिज करते हुए उनसे सबूत मांगा है। खेल मंत्री ने कहा कि तिलकरत्ने विपक्ष के सांसद के रूप में आरोप लगा रहे हैं।
तिलकरत्न ने 2003 से 2004 के बीच 10 टेस्टों में श्रीलंका की कप्तानी की थी। तिलकरत्ने ने कहा, 'मैच फिक्सिंग आज या कुछ दिनों पहले शुरू नहीं हुई है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि श्रीलंका में सन् 1992 से ही मैच फिक्सिंग की समस्या है।'
उन्होंने कहा,'मैं यह दावा कर रहा हूं कि वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्स था, लेकिन उस दिन अचानक 4 खिलाड़ी क्यों बदले गए? अगर हमने इसे रोका नहीं तो हमारा हाल भी पाकिस्तान जैसा हो जाएगा। आज यह कैंसर की तरह फैल चुका है।'
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में श्रीलंका ने अपनी टीम में चार बदलाव करते हुए एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और चामरा सिल्वा की जगह तिषारा परेरा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा और चामरा कपुगेदारा को मौका दिया था।
पूर्व कप्तान ने एक टॉक शो में कहा कि कई मौके ऐसे आए जब लगा कि सबकुछ उजागर हो जाएगा लेकिन सबको पैसे देकर मामले को दबा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सबके लिए जिम्मेदार लोग अगर आज मुझे सुन रहे हैं तो मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि बहुत जल्द मैं सबके चेहरे से नकाब हटा दूंगा
manojjaiswalpbt@gmail.com:
nice post
ReplyDeletegood post
ReplyDelete